Tuesday, June 15, 2010

ये रौनक़ है जहां की आरज़ी क्या

भला ऐसी भी आख़िर बेरुख़ी क्या
न देखोगे हमारी बेबसी क्या

तमाशाई हुये जाते हैं रुख्स़त
ये रौनक़ है जहां की आरज़ी क्या

नवाजेंगे तुम्हें हम मयकदे में
सुनोगे तुम हमारी शायरी क्या

जो मेला देखने आ ही गये हो
यहां से फिर गुज़रना सरसरी क्या

बहुत ऊंचा मुक़द्दर है तुम्हारा
तुम्हारे साथ है वो सुन्दरी क्या

न गुज़रोगे इधर से क्या किसी दिन
न देखोगे हमारी बेकसी क्या

थे सिक्के हम किसी बीती सदी के
नई हम को सदी पहचानती क्या

हमारी दोस्ती तो तुम ने देखी
न देखोगे हमारी दुश्मनी क्या

किसी दिन पूछ ही लूं उस से 'रहबर`
करोगे साथ मेरे दोस्ती क्या

श्री राजेंद्र नाथ रहबर

1 comment: